Electricity Bill: ज्यादा आ रहा है बिजली का बिल? करें ये उपाय बचेंगे हजारों रुपये

Electricity Bill: कई बार घरों के बिजली के बिल काफी ज्यादा आ जाते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी बिजली बिल काफी ज्यादा आता है तो आप इसे कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर के अप्लायंसेज में कुछ बदलाव करना होगा। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं। जिससे आपका बिजली बिल आधा हो सकता है

ई-श्रम कार्ड लाभार्थी के खाते में आ गए है 2000 रुपये, आप भी जल्दी करे आवेदन

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। देश के कई राज्यों के लू की मार झेल रहे हैं। ऐसे में बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कभी –कभी लोगों के घरों के बिजली के बिल इतने ज्यादा आ जाते हैं कि लोग देख कर हैरान रह जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी ज्यादा बिजली के बिल से परेशान है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम है। कई बार बिजली का गलत इस्तेमाल करने की वजह से भी बिल अनाप-शनाप आने लगते हैं। ऐसे में इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास जो बिजली के उपकरण हैं। उनमें भी मामूली बदलाव करने की जरूरत रहती है।

पैसों की तगड़ी बारिश! फ़ोन पे पर मिला 10000 का रिवॉर्ड, जल्दी करें चेक

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

AC में करें बदलाव :

अगर आपके घर में लगा AC काफी पुराना हो गया है या Non-Inverter AC लगा हैं जिसकी रेटिंग कम है तो आपका बिजली बिल ज्यादा आएगा। इसको कम करने के लिए आप नया Inverter AC खरीद सकते हैं। इसके अलावा एसी को 24 से 25 डिग्री टेम्परेचर पर ही चलाएं। इससे एसी ज्यादा बिजली का यूज नहीं करता है। आपके घर का बिजली बिल कम आता है। वहीं विंडो एसी का कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बिजली बिल ज्यादा आता है। ज्यादा रेटिंग वाले Inverter AC से बिजली बिल को काफी कम कर सकते हैं। वहीं अगर आप अभी तक CFL बल्ब का यूज कर रहे हैं तो उसे तुरंत LED बल्ब से रिप्लेस कर दें।

Electricity Bill: ज्यादा आ रहा है बिजली का बिल? करें ये उपाय बचेंगे हजारों रुपये
Electricity Bill

बेहतर क्वालिटी के तार और डिवाइस का करें इस्तेमाल

घरों में बिजली (Electricity Bill) के तार लगाने के लिए कभी भी घटिया क्वालिटी का इ्स्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बिजली की खपत कम करने और किसी तरह की दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए हमेशा आईएसआई मार्क वाले सामानों का ही इस्तेमाल करें। घर के लिए जब भी कोई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ले रहे हों तो ऊर्जा BEE लेवल वाले डिवाइस ही खरीदें। ऐसे डिवाइस कम बिजली खर्च करते हैं।

चिमनी की जगह एगजॉस्ट फैन लगवाएं :

घरों में किचन के वेंटिलेशन के लिए बहुत से लोग चिमनी का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बिजली की खपत ज्यादा है। कई बार इसे बद करने के लिए भूल जाते हैं। ऐसे में इसे बदलकर एगजॉस्ट फैन लगवा लेना चाहिए। ये ज्यादा इंफेक्टिव भी होता है और इसमें बिजली की खपत भी बहुत कम होती है।

बल्ब चेंज करें

एसी के बाद अब बात करते हैं बल्ब की। अगर आपके घर में पीली लाइट देने वाली सस्ती बल्ब लगी है या फिर आप CFL बल्ब का इस्तेमाल करते हैं तो उसे बदल कर LED बल्ब का इस्तेमाल करे। एलईडी बल्ब कम बिजली खाती है।

कैसे बचा सकते हैं बिजली?

आप कितनी बिजली बचा सकते हैं यह आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है। अगर आपके घर में टीवी, कूलर, फ्रिज, ऐसी, वाशिंग मशीन जैसे सभी उपकरण है तो स्वाभाविक रूप से बिजली का बिल अधिक आएगा। गर्मियों में ऐसी और कूलर के चलाने से बिजली का बिल दुगना- तिगुना हो जाता है। जरूरत न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद कर बिजली बचाई जा सकती है।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here