घर बैठकर नोटबुक बनाकर हर महीने कमाए 35000 रूपये, यहाँ बिकेंगी आपकी कॉपी Notebook Makeing Work From Home

Notebook Makeing Work From Home – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कॉपी पढ़ाई के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, कॉपी के बिना कोई भी पढ़ाई नहीं कर सकता है। अधिकांश दैनिक कार्यों के लिए डेटा स्टोर करने या किसी के लेखांकन करने के लिए Notebook का बहुत बड़ा योगदान है। विभिन्न प्रकार के विषयों के अनुसार अलग-अलग प्रकार की कॉपियां बनाई गई हैं जैसे अंग्रेजी के लिए अंग्रेजी चार लाइन कॉपी, हिंदी के लिए हिंदी कॉपी, मैथ के लिए मैथ की स्पेशल कॉपी और टेबल के लिए टेबल कॉपी आदि।

SBI दे रहा है घर बैठे लाखों रुपए कमाने का मौका, जल्दी करें आवेदन

आज हमारे बाजार में कई कंपनियों की कई तरह की किताबें मौजूद हैं, अच्छी क्वालिटी और खराब क्वालिटी दोनों, जिनसे लोग अपने बजट के हिसाब से खरीदते हैं। अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं और बिजनेस के लिए आपकी कोई खास इनकम नहीं है तो आप बेहद कम लागत में अपने लिए नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

नोटबुक बनाने वाले व्यापार में लाभ

मैं आपको बता दूँ की Notebook Business Profit में आपको बहुत ही जयादा लाभ होने वाला है। जैसे अगर आप एक किलो पेपर लेते है तो इसमें लगभग 7 से 8 नोटबुक बनाई जा सकती है। अगर आप इसे रिटेल में 15 रूपए प्रति पीस बेचें तो एक नोट बुक बनाने में कुल लागत 8 रूपए की पड़ती है। अगर आप इसे होलसेल में बेचे तो इसकी कीमत 12 से 13 रूपए की होती है। इस तरह से होलसेल में प्रत्येक नोटबुक में 4 – 5 रू का लाभ कमाया जा सकता है।

अगर आप ऐसे ही एक कॉपी पर 4 रूपये भी कमा रहे है तो अगर दिन का कम से कम अगर 2 हजार से 3 हजार भी कॉपिया सेल हो गयी तो दिन के 8 से 12 हजार तक की कमाई हो जाएगी, जो की बहुत ही अच्छा रकम होता है।

खुशखबरी Online टेक्स्ट कंटेंट पढ़कर रोज 2 से 4 हजार की कमाई

नोटबुक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

Notebook Manufacturing Business को अपने घर से भी शुरू किया जा सकता है या अगर आपके पास खुद की जगह ना हो तो आप इसके लिए जगह भाड़े पर भी ले सकते हैं । सबसे बड़ी बात है कि इस बिजनेस में आपको ज्यादा ज्यादा से ज्यादा जरूरत नहीं है । बस अगर आपके पास एक रूम भी हो जाता है जो कि 20X20 का हो तो उससे भी काम चल जाएगा। अभी तक आपके पास जगह हो चुका है। अब हमारे पास जरूरत है वह मशीन कि अगर मैं बात करूं मशीन की तो मशीन में दो तरह की मशीनें आती है। एक तो मैनुअल मशीन आती है। जिससे आपको एक अपना आदमी रखना होगा जो कि हर बार एक-एक करके उसको कट करेगा लेकिन एक ऑटोमेटिक मशीन होती है जिसमें आपको साइज दे देना होगा, जिसके अनुसार यह आटोमेटिक उस साइज को कट करके देगा।

घर बैठकर नोटबुक बनाकर हर महीने कमाए 35000 रूपये, यहाँ बिकेंगी आपकी कॉपी Notebook Makeing Work From Home
Notebook Makeing Work From Home

कॉपी बनाने के लिए कौन-कौन से आवश्यक रॉ मैटेरियल लगते हैं?

कॉपी को बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है वह है Raw Material जो कि आपके पास कॉपी के रॉ मैटेरियल्स होने चाहिए तो ही आप उस पर काम करेंगे। किसी भी प्रकार की कॉपी बनाने के लिए सबसे महंगा कच्चा माल लेपित या अनकोटेड पेपर यानी डिस्टा पेपर और कार्डबोर्ड होता है। इसके बिना आप एक भी नोटबुक नहीं बना सकते।

कॉपी को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल खरीदने में लगने वाला खर्च

दिस्ता पेपर :- दिस्ता पेपर की क़ीमत 62 रू प्रति किलोग्राम है। आप क्वालिटी के अनुसार इससे सस्ता या महंगा की खरीद सकते हैं।
गत्ता :- कवर के लिए इस्तेमाल होने वाला गत्ता 1 रूपया प्रति पीस होता है‌। और गत्ता भी कई प्रकार के होते हैं जिसमें आप क्वालिटी के अनुसार सस्ता या महंगा खरीद सकते हैं।

नोटबुक बनाने की प्रक्रिया क्या है?

कॉपी बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। यदि कोई इसकी बनाने की प्रक्रिया यानी इसकी मशीन को समझ जाए तो आप बहुत ही आसानी से कॉफी बना सकते हैं। कॉपी बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले शीट को (जो कि कॉपी के लिए कवर का काम करता है) उसे आराम और बारीकी से इस तरह मोड़ें कि वह कॉपी के अनुसार कवर के आकार में आ जाए।
  • इसके बाद जितने पन्ने की कॉपी बनाना चाहते हैं, उतने कागज को भी मोड़ कर उसके अन्दर डाल दें।
  • कवर और उसके अन्दर डाले गये दिस्ता काग़ज़ को पिन करना होता है। इसके लिए आपको पिन मशीन की सहायता लेनी होगी जो इस काम को बहुत आसानी से कर लेता है।
  • फिर इसके बाद इसे एज स्क्वायर मशीन पर ले जाकर इसकी कार्य को पूरा करना पड़ता है। फिनिशिंग यानि कवर से बाहर निकले अतिरिक्त पन्ने आदि की छंटाई वगैरह, फिनिशिंग के बाद नोट बुक पूरी तरह स्क्वायर में हो जाती है.
  • एज स्क्वायर मशीन में पहले इसके पिनिंग का स्थान सही तरीके से सेट हो जाती है ‌अंत में इसके कटाई की बारी आती है।
  • पहले बने हुए कॉपी को सामने से काटें और इसके बाद आवश्यकता हो तो बीच से काट के दो भागों में बाँट दें। पिनिंग किये गये क्षेत्र के अलावा सामने के तीनों भागों को काटना होता है।
  • इस तरह कुछ ही समय में नोटबुक बन के बिकने के लिए तैयार हो जाता है।

Important Links

Whatsapp GroupJoin Link
Telegram GroupJoin Link
HomepageShikshaSamachar.Org

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here