Online Typing Jobs Work From Home क्या आपकी Typing की speed अच्छी है ? यदि आपका जवाब हाँ है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे Online Typing Jobs शुरु कर सकते हैं, वो भी बिना किसी खर्च के ! क्या आप हर चीज को विस्तार से जानने के लिए इच्छुक है, यदि हाँ तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप इस पोस्ट में बताए गए online typing jobs के बारे में अच्छे से समझ सकें। तो चलिए बिना फालतूगिरी के आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Online Typing Jobs के बारे में कुछ बेहतरीन Typing Jobs जिसे कोई भी कर सकता है।
Online टेक्स्ट कंटेंट पढ़कर रोज 2 से 4 हजार की कमाई! घर बैठे लखपति बना रही ये ट्रिक
दोस्तों, जिस तरह इस दुनिया में अच्छे और बुरे लोग होते हैं; ठीक उसी तरह से कुछ अच्छे और फ्रॉड जॉब भी होते हैं। जिनके चंगुल में फंसकर आप अपना पैसा और समय दोनों बर्बाद कर लेते हैं। लेकिन अब आपको इस बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है; क्योंकि इस पोस्ट में मैं सिर्फ और सिर्फ उन्हीं Typing Jobs के बारे में बात करुँगा जिसे आप वाकई कर सकें; और कुछ कमा सकें।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
आर्टिकल लिख कर पैसे कमाए (Earn Money Writing Article)
ऑनलाइन लेखन में आर्टिकल लिख कर पैसे कमाना सबसे ज्यादा प्रसिद्ध तरीका है और लाखों लोग इससे अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। इंटरनटे से आप जितनी भी जानकारी हासिल करते हैं वो आर्टिकल के माध्यम से ही शेयर की जाती है। कई लोग मजे के लिए ऑनलाइन आर्टिकल लिखते हैं, तो कई लोग जानकारी प्रदान करने और पैसे कमाने के लिए लिखते हैं। आप अभी जो पढ़ रहे हैं वो भी एक आर्टिकल है और मैंने ये आर्टिकल लोगों को जानकारी देने और पैसे कमाने के लिए लिखी है। आर्टिकल लिख कर पैसे कमाना उतना आसान नहीं है जितना ये दिखता है, इसमें बहुत सारा रिसर्च और मेहनत लगता है।
आप 2 तरह से आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते हैं। पहला तरीका है freelance article writing के जरिये और दूसरा तरीका है खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग करके। आप कुछ पैसे इन्वेस्ट कर खुद की वेबसाइट ब्लॉग बनाकर, वहां पर अपने मन पसंदीदा विषय पर आर्टिकल लिख सकते हैं।
ऐसे करे ई-श्रम कार्ड में आवेदन, मिलेंगे हर महीने 3000 हजार रु
शायरी लिख कर पैसे कमाए (Shayri Writing)
भारत में लोग शायरी बहुत पसंद करते हैं और इसीलिए शायरी एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है ऑनलाइन लिख कर पैसे कमाने का। अभी भारत में करोड़ों ऐसे लोग है जो रोज सोशल मीडिया या फिर गूगल पर जाकर शायरी ढूंढते और पढ़ते हैं। इसीलिए शायरी लिख कर पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप 2 तरह से ऑनलाइन शायरी लिख कर पैसे कमा सकते हैं। पहला तरीका है सोशल मीडिया पर पेज बनाकर और दूसरा तरीका है खुद की शायरी वेबसाइट बनाकर।
Facebook और Instagram पर आप शायरी का एक पेज बनाकर वहां पर आप अपने लिखे हुए शायरी को पब्लिश कर सकते हैं। जब आपके शायरी को लोग पसंद करने लगेंगे तो वह आपको फॉलो करेंगे और रोज आपकी शायरी पढ़ने के लिए आपके पेज को खोलेंगे।
हिंदी कविता या कहानी लिख कर पैसे कमाए
शायरी की तरह भारत में लोगों को हिंदी कविता और कहानी भी पढ़ना पसंद है और अगर आपको कविता या कहानी लिखना पसंद है तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जहाँ पर आप कहानी लिख कर लाखों रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप बहुत अच्छी कहानी या कविता लिख सकते हैं तो आप इससे लाखों रूपये भी कमा सकते हैं। आप तीन तरीके से कहानी या कविता लिख कर पैसे कमा सकते हैं. पहला तरीका है kahaniya.com पर कहानी लिख कर दूसरा तरीका सोशल मीडिया पर कहानी लिख कर और तीसरा तरीका खुद की कहानियों की वेबसाइट बनाकर।
Ebook लिख कर पैसे कमाए (Earn Money Writing Ebook)
अगर आप नहीं जानते की ebook क्या होता है तो ebook एक electronic book होता है जिसे लोग डिजिटली अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में पढ़ते हैं। अगर आपको भी किताबें लिखने का शौख है तो आप ebook लिख कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग ebook ही पढ़ना पसंद करते हैं paper book के मुकाबले। इंडिया में 2 ebook पब्लिशिंग प्लेटफार्म सबसे ज्यादा चलती है, पहली है Amazon kindle direct publishing और दूसरी है Google play books। Amazon kindle को इंडिया में लाखों लोग इतेमाल करते हैं ebook पढ़ने के लिए। यहाँ पर आप किसी भी भाषा की ebook पब्लिश कर ebook सेल्स के जरिये पैसे कमा सकते हैं। ज्यादातर लेखक Amazon kindle direct publishing को ही चुनते हैं अपनी ebook पब्लिश करने के लिए।
Online न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए (Earn Money Writing News)
ऐसे कई सारे न्यूज़ वेबसाइट है जो आपको न्यूज़ लिखने के पैसे देते हैं और इन वेबसाइट पर काम करके आप महीने के 10 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं। आप इन वेबसाइट पर 300 शब्दों के न्यूज़ लिख सकते हैं और जितने लोग आपका न्यूज़ पढ़ेंगे उस हिसाब से आपको पैसा मिलेगा। आप किसी भी तरह का न्यूज़ लिख सकते हैं चाहे वो पॉलिटिक्स के ऊपर हो या फिर मनोरंजन के ऊपर। न्यूज़ लिख कर पैसे कमाने के लिए 4 सबसे प्रसिद्ध प्लेटफार्म हैं और ये चारों ही इंडिया की कंपनी है। पहली है Dailyhunt, दूसरी है Rozbuzz तीसरी है SportsKeeda और चौथी है Way2News.
Online Typing Jobs Important Links
Join Whatsapp Group | Join Link |
Join Telegram Group | Join Link |
Homepage | ShikshaSamachar.Org |
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here