State Bank Of India CSP Kaise Le: खोलें अपना SBI का ग्राहक सेवा केंद्र और कमायें हर महिने ₹25,000

State Bank Of India CSP Kaise Le – भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़े सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र यानि (Custome Service Point) खोला जा रहा है जहां ग्राहक बैंकिंग से जुड़े लगभग सभी काम जैसे बैंक अकाउंट ओपन करना, बैंक खाते से पैसे निकलवाना व जमा करवाना आदि कार्य करवा सकते हैं और ग्राहक सेवा केंद्र उन जगहों पर खोला जाता है जहां बैंक कि ब्रांच थोड़ी दूर है।

ई स्टांप विक्रेता बने और 20 से ₹25000 महीना कमाएं

कस्टमर सर्विस पॉइंट एक मिनी बैंक की तरह काम करता है, जिसका उद्देश्य है की दूरदराज इलाकों में बसे लोगो को किसी भी काम के लिए बैंक के ब्रांच में ना जाना पड़े वो सारी बैंकिंग सुविधा आसनी से कस्टमर सर्विस प्वाइंट के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके इलाके में कस्टमर सर्विस प्वाइंट नहीं है तो स्टेट बैंक पढ़े लिखे लोगों को ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का मौका देता है, जहां आप अपना CSP खोलकर ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़े सभी सर्विस मुहैया करवा सकते है, और इसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

SBI Grahak Seva Kendra के द्वारा दी जाने वाली सेवाए

SBI CSP के द्वारा ग्राहकों को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है जैसे कि:

  • बैंक अकाउंट ओपन करना
  • KYC कंप्लीट करवाना।
  • पैसा जमा करना और निकालना
  • बैंक पासबुक प्रिन्ट करना
  • नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना
  • RD और FD अकाउंट ओपन करना।
  • AEPS
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  • पैसे ट्रांसफर करना जैस कई बैंकिंग सुविधाएं मिलती है।

Pencil Packing Work From Home

State Bank Of India CSP Kaise Le: खोलें अपना SBI का ग्राहक सेवा केंद्र और कमायें हर महिने पूरे ₹25,000
State Bank Of India CSP

SBI CSP खोलने के लिए आवश्यकता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी खोलने के लिए ये सारी निम्नलिखित आवश्यकता आपके पास होनी चाहिए:

  1. आवेदक कम से कम 12वी पास होना चाहिए।
  2. आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  3. आपका कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए।
  4. आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे आधिक होनी चाहिये।
  5. कंप्युटर चलाना आना चाहीए।
  6. 100-150 वर्ग मीटर का एक दुकान होनी चाहिए।
  7. Computer या लेपटोप होने चाहिए।
  8. दो प्रिंटर (इंकजेट + डॉट मैट्रिक्स) होना चहिए।
  9. बॉयोमीट्रिक स्कैनर होना चाहिए।
  10. इन्टरनेट कनेक्टिविटी भी होना चाहिए।
  11. 500 जीबी की हार्ड डिस्क ड्राइव भी होना चाहिए।

भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लाभ

State Bank Of India CSP खोलने से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बताते है जो कि, इस प्रकार से है –

  • State Bank Of India CSP खोलने की सुविधा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, इससे देश के सभी बेरोजगार युवाओं को स्व – रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा,
  • देश से बेरोजगारी की समस्या मे कमी आयोगी,
  • हमारे सभी पढ़े – लिखे लेकिन बेरोजगार युवा अपना State Bank Of India CSP खोलकर अपना आत्मनिर्भर विकास सुनिश्चित कर पायेगे,
  • आपको बता दें कि, आप सभी बेरोजगार युवा अपना – अपना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर महिने के ₹ 25,000 रुपयो तक की कमाई कर सकते है,
  • अपने इस ग्राहक सेवा केंद्र की मदद से आप अपने ग्राहको को State Bank Of India की सभी सेवायें प्रदान कर पायेगे जिससे ना केवल उनके समय एंव धन की बचत होगी बल्कि आपकी आमदनी भी होगी और
  • अन्त में, आपके उज्जवल एंव आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण होगा आदि।

SBI CSP Registration Apply Process

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन आप 2 तरीकों से कर सकते है

पहला तरीका – एसबीआई बैंक से संपर्क करके

स्टेट बैंक की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार आवेदक को ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (RBO) में देना होता है, अपने क्षेत्र के RBO का पता इस लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है

https://bank.sbi/portal/web/home/branch-locator यह से सीएसपी की अनुमति दी जाती है।

दूसरा तरीका – थर्ड पार्टी के जरिए ग्राहक सेवा केंद्र खोले

सीएसपी का लाइसेंस थर्ड पार्टी कंपनियों के द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है, फिलहाल मार्केट में ऐसी बहुत सी रजिस्टर्ड कंपनियां हैं जो सीएसपी कि आईडी पैसे लेकर मुहैया करवाती है, हम आपको कुछ अच्छे कंपनियों के बारे में बताइए जिनसे आप csp License ले सकते है।

Digital India Oxigen Private Limited
FIA Global
Oxigen Online
Sanjivani
Vayam Tech

Important Links

Whatsapp GroupJoin Link
Join Telegram GroupJoin Link
SBI CSP Direct Apply Onlinesbi.co.in
HomepageShikshaSamachar.Org

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here