Delhi High Court PA Recruitment 2023 दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के 127 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें आवेदन

Delhi High Court PA Recruitment 2023 दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के 127 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें आवेदन – दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा Delhi High Court PA Vacancy का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस Delhi High Court PA Recruitment के अंतर्गत कुल 127 पर्सनल असिस्टेंट (पीए) पदों पर भर्ती की जाने वाली है। दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2023 से भरे जाएंगे एवं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है।

इस आर्टिकल में हमने Delhi High Court PA Recruitment से संबंधित सभी जानकारियों को अपडेट कर दिया है। योग्य उम्मीदवार इस पर भर्ती के लिए आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। Delhi High Court PA Vacancy से संबंधित सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें एवं अपने दोस्तों तक शेयर करें।

सबसे तेज न्यूज़ के लिए हमसे जुड़े Whatsapp Group / Telegram Group

Details Of Delhi High Court PA Recruitment Notification Pdf 2023

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 127 पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑफिसियल वेबसाइट पर Delhi High Court PA Notification, 6 मार्च को जारी किया जायेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। Delhi High Court PA Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है।

CategorySr Personal AssistantPersonal Assistant
General1129
EWS106
OBC2317
SC910
ST75
Total6067

Delhi High Court Recruitment 2023 For Personal Assistant Post

DepartmentHigh Court Of Delhi
Official Websitedelhihighcourt.nic.in
Post NamePersonal Assistant
Total Posts127 Posts
SalaryRs.44,900/- to Rs.1,42,400/-
Job LocationDelhi
Join Telegram GroupClick Here
Delhi HC PA NotificationClick Here
CategoryLatest Vacancy
Starting Date6 March 2023
Last Date31 March 2023
Exam DateApril 2023

Eligibility & Qualification For Delhi High Court PA Recruitment 2023

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: ग्रेजुए + 110 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में और 40 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी) में टाइपिंग गति और कंप्यूटर ज्ञान।
पर्सनल असिस्टेंट: ग्रेजुएट + 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में और 40 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी) में टाइपिंग गति और कंप्यूटर ज्ञान।

Delhi High Court PA Recruitment 2023 दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के 127 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें आवेदन
Delhi High Court PA Recruitment 2023

Selection Process Of Delhi High Court PA Vacancy 2023

Delhi High Court PA Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया में विभिन्न स्तर बनाए गए हैं सर्वप्रथम दिल्ली उच्च न्यायालय ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करेगा जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू हेतु उपस्थित होना होगा। सभी चरणों को क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा

Delhi High Court PA Selection Process

  • Online Exam
  • Typing Test
  • Personal Interview
  • Documents Verification

सबसे तेज न्यूज़ के लिए हमसे जुड़े Whatsapp Group / Telegram Group

Delhi High Court PA Recruitment: Age Limit

Delhi High Court PA Recruitment के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए

Minimum Age – 18 Year,s
Maximum Age – 32 Year,s

Age relaxation

OBC – 3 Years
ST/SC – 5 Year‘s

Application Fee

जो भी उम्मीदवार Delhi High Court PA Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा बोर्ड द्वारा सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹1000, OBC/EWS  के लिए ₹1000, SC-ST, एवं दिव्यांगो के लिए ₹800 निर्धारित किया है।

General – Rs.1000
OBC/EWS – Rs.1000
SC/ST/PwD – Rs.800

How to Fill Delhi High Court PA Online Form 2023

दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए नियम प्रक्रियाओं का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किया जा सकता है

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर लॉग ऑन करें
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद, आपको Delhi High Court PA Online Application Form ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक खोजना होगा।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करते हुए पोर्टल पर लॉगिन करें
  • अब आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • Delhi High Court PA Online Form आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट ले लें।

Links to Apply For Delhi High Court Recruitment 2023

Form Starting Date6 March 2023
Last Date31 March 2023
Join Telegram GroupClick Here
HomepageClick Here
Online Apply LinkClick Here
Notification DownloadClick Here
Official Websitedelhihighcourt.nic.in

सबसे तेज न्यूज़ के लिए हमसे जुड़े Whatsapp Group / Telegram Group

Delhi High Court Recruitment 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

Delhi High Court Personal Assistant (PA) Recruitment नोटिफिकेशन के अनुसार Graduation Degree पास उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।

Delhi High Court PA Salary कितनी है ??

Rs.44,900/- to Rs.1,42,400/-

Delhi High Court Vacancy Last Date कब है ??

31 March 2023.

Leave a Comment