Papad Making Work From Home: गांव हो या शहर कहीं भी रहकर घर से शुरू करें ये बिजनेस, लाखों की होगी कमाई

Papad Making Work From Home : गांव हो या शहर कहीं भी रहकर घर से शुरू करें ये बिजनेस, लाखों की होगी कमाई। आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी और नौकरी की किचकिच के बीच ज्यादातर लोग यहीं चाहते हैं कि वो अपना कोई बिजनेस करे, जिससे वो घर बैठे अच्छी कमाई कर सकें। ऐसे में आप घर बैठे छोटे-मोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इनमें भी नौकरी से ज्यादा कमाई होने की पूरी संभावना है। आज हम आपको पापड़ बनाने के बिजनेस (Papad Making Work) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।

साबुन पैकिंग का काम घर बैठे करके प्रतिदिन 1000 रुपए कमाई ऐसे करे

पापड़ बनाने के बिजनेस आप बहुत ही कम पैसों से शुरू कर सकते हैं और अगर आपके पापड़ का स्वाद यूनीक और खास रहा तो आप मोटी कमाई (Profit in Papad Business) भी कर सकते हैं। भारत सरकार के नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (NSIC) ने इसके लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। खास बात ये है कि इस बिजनेस के लिए आप सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत आप 4 लाख रुपये का लोन (Loan) सस्ते रेट पर मिल जाएगा।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

कैसे करें पापड़ बनाने का काम घर से ?

पापड़ बनाने में तमाम दालों को पीस कर उनमें मसाले मिलाकर उनसे पापड़ बनता है। इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर उन्हें बेला जाता है और फिर सुखाया जाता है। घर में महिलाएं दिन में 2-3 घंटे का वक्त निकाल कर भी पापड़ बना सकती हैं। बड़े लेवल पर बिजनस करना है तो तमाम मशीनें लगानी होंगी। ऐसे में आपको अधिक पैसों की जरूरत होगी, जो मुद्रा लोन से पूरी हो सकती है। अगर आप कंपनी खोलना चाहते हैं और अपने पापड़ बड़े लेवल पर देश भर या विदेशों तक बेचना चाहते हैं तो आपका कंपनी के लाइसेंस से लेकर फूड रेगुलेटर्स के एफएससएआई जैसे लाइसेंस की जरूरत भी पड़ेगी।

Papad Making Work From Home: गांव हो या शहर कहीं भी रहकर घर से शुरू करें ये बिजनेस, लाखों की होगी कमाई
Papad Making Work From Home

पापड़ बिजनेस में स्कोप

शहरों में तो पापड़ कई ब्रांड में उपलब्ध हैं। लेकिन गांव में आज भी पापड़ का कोई बहुत बड़ा ब्रांड नहीं आता है। तो अगर आप थोड़े से तैयारी के साथ पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Making Work From Home) शुरू करते हैं। तो बहुत जल्दी सफल हो सकते हैं। सबसे पहले अपने आसपास के मार्केट में पता करें कि आपके यहां पर पापड़ की कितनी डिमांड है। अगर पापड़ की डिमांड ज्यादा है तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर है। आप इसमें जरूर खुद को आजमा सकते हैं।

इन दिनों मोदी सरकार हर किसी को अपना बिजनेस और स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अपना बिजनेस शुरू करने या उसे बड़ा करने के लिए आप सरकार की मुद्रा लोन स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस तरह आपकी पैसों की समस्या भी खत्म हो जाएगी और आप पापड़ों की क्वालिटी और उनकी मार्केटिंग पर पूरा ध्यान दे पाएंगे।

कितनी लागत आएगी इस बिजनेस में?

अगर बात करें फिक्स्ड कैपिटल की तो एक चकला-बेलन काफी होगा, जो हर किसी के घर में होता ही है। यानी देखा जाए तो आपको एक भी पैसा नहीं खर्च करना है। हां, रॉ मटीरियल पर आपको पैसे खर्च करने होंगे। तमाम दालें और मसाले खरीदने में आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। दालों और मसालों के रेट आए दिन बदलते हैं, ऐसे में आप अपने पापड़ का रेट उसकी लागत के हिसाब से खुद तय कर सकते हैं। अलग-अलग दालों के रेट अलग-अलग होते हैं, ऐसे में हर तरह के पापड़ की कीमत जरूरी नहीं कि एक जैसी हो।

घर बैठकर नोटबुक बनाकर हर महीने कमाए 35000 रूपये, यहाँ बिकेंगी आपकी कॉपी

कितनी होगी कमाई

पापड़ तैयार (Papad Business) करने के बाद आपको इसे थोक मार्केट में बेचना होगा। इसके अलावा रिटेल दुकानों, किराना स्टोर, सुपर मार्केट से संपर्क बनाकर भी इसकी सेल बढ़ाई जा सकती है।

पापड़ के काम में आपको करीब 30-40 फीसदी का मुनाफा होगा। यानी अगर आप 1 लाख रुपये का कच्चा माल लाते हैं तो उससे पापड़ बनाकर उसे करीब 1.3-1.4 लाख रुपये तक में बेच सकते हैं। अगर आप करें लागत की तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना बड़ा बिजनेस करते हैं। अगर आप घर में ही पापड़ बनाते हैं, जिसमें कोई मशीन इस्तेमाल नहीं होती है तो आपका खर्च सिर्फ कच्चे माल पर ही होगा। उसके अलावा आपको पापड़ बेलने के लिए चकला-बेलन समेत एक-दो चीजों की जरूरत होगी, जो हर घर के किचन में होते ही हैं। वहीं अगर आप मशीनें लगाते हैं तो आपकी लागत मशीनों के हिसाब से बढ़ती चली जाएगी।

Important Links

Whatsapp GroupJoin Link
Telegram GroupJoin Link
HomepageShikshaSamachar.Org

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here