Rajasthan New District – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राजस्थान भारत का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाला राज्य है। जिसमें वर्तमान में 33 जिले शामिल है, किंतु 17 मार्च 2023 को विधानसभा में बड़ी घोषणा की इसके अनुसार राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नई संभाग बनाने का घोषणा कर दी गई है। लंबे समय से राजस्थान में अनेक जगह पर अलग-अलग जिलों की मांग की जा रही थी जिसे 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मान लिया गया एवं राज्य को नए जिलों की सौगात दे दी गई है। ये नए जिले इसी वर्ष से शुरू कर दिए जाएंगे।
सबसे तेज न्यूज़ के लिए हमसे जुड़े Whatsapp Group / Telegram Group
यह है नए जिलों की लिस्ट Rajasthan New District List
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई नए जिलों की घोषणा के अंतर्गत निम्न नए जिले बनाए गए हैं –
अनूपगढ़,
बालोतरा,
ब्यावर,
डीग,
दूदू,
गंगापुर सिटी,
जयपुर उतर,
जयपुर दक्षिण,
केकड़ी,
कोठपुतली,
खैरतल,
नीम का थाना,
डीडवाना कुचामन,
फालोदी,
सलूंबर,
सांचौर,
शाहपुरा (भीलवाड़ा)
तीन नए संभाग Rajasthan District New
बांसवाड़ा, पाली, सीकर
New District Rajasthan
भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन उसमें जिलों की संख्या काफी है, 1 जिले हैं जिनमें जिला मुख्यालय की दूरी क्षेत्र से 100 किलोमीटर से अधिक है। जिनसे आम जन को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही कई जिलों की जनसंख्या अधिक हो गई है जिसकी वजह से उन तक राज्य के सामाजिक एवं अन्य योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाया जा सकता है। जिला जिलों के अपेक्षाकृत छोटा होने से प्रशासन का प्रबंधन और कानून व्यवस्था पर नियंत्रण और निगरानी में जो शुद्ध हो जाता है। अन्य राज्य नए जिले बनाने में राजस्थान से बहुत आगे निकल गए हैं ।वहां पर जिलों की संख्या राजस्थान से 2 से दोगुनी से ज्यादा है अभी हाल ही में भौगोलिक दृष्टि से छोटे राज्य बंगाल में 7 नए जिलों की घोषणा की गई है, इन्हीं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा आज दिनांक 17 मार्च 2023 को कर दी गई है ।
नए जिलों के प्रशाशन के लिए 2 हजार करोड दिए जायेंगे
नए जिलों की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों के कार्य के लिए ₹2000 करोड की प्रशासनिक बजट की दी मंजूरी दे दी है पिछले काफी समय समय से राज्य में बार-बार जिलों के लिए आंदोलन किए जा रहे हैं।
राजस्थान के 50 जिलों के नाम? (Rajasthan Ke Naye Jilo Ke Naam)
श्रीगंगानगर, बारां, बूंदी, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चुरु, जैसलमेर, पाली, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उतर, जयपुर दक्षिण, केकड़ी, कोठपुतली, खैरतल, नीम का थाना, डीडवाना कुचामन, फालोदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा)
नए संभाग
बांसवाड़ा, पाली, सीकर
सबसे तेज न्यूज़ के लिए हमसे जुड़े Whatsapp Group / Telegram Group
राजस्थान में कुल कितने जिले है?
राजस्थान में 50 जिले है।
राजस्थान में कितने संभाग है?
राजस्थान में 10 संभाग है ।
राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा कब की गयी ?
राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा 17 मार्च 2023 को की गयी।